एटा में स्कार्पियो बाइक से टकराकर दुकान में घुसी, चार लोगो की हुई दर्दनाक मौत
एटा में भीषण सड़क हादसा हो गया है। स्कॉर्पियो बाइक से टकराकर दुकान में जा घुसी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। एक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।
गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे स्कॉर्पियो एटा से दिल्ली की ओर जा रही थी। कार कस्बा पिलुआ में पहुंची थी कि अचानक एक बाइक सवार से टकराकर दुकान में घुस गई। हादसा होते देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए। हादसे की आवाज काफी तेज थी। आसपास लोगों ने घायलों को मेडिकल भर्ती कराया। गया चिकित्सकों में चार लोगों को मृत घोषित कर दिया रेफर किया गया। मरने वालों में महिपाल पुत्र टीकम सिंह निवासी गदुआ थाना पिलुआ, लोकेंद्र पुत्र सुनील कुशवाह निवासी रोहताश नगर दिल्ली एवं उसकी पत्नी मीरा की मौत हो गई, जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। संभावना है मृतक स्कॉर्पियो में ही सवार था।