सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी, जानिए नए रेट…
सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के रेट में गिरावट आने के बाद अब फिर से इसमें तेजी देखी जा रही है. पिछले तीन महीने सोने-चांदी के रेट में चल रही उठा-पटक के बीच मंगलवार को इसमें तेजी आई. मंगलवार को सर्राफा बाजार और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) दोनों पर ही तेजी देखी गई. अगर आपका ज्वैलरी खरीदने का प्लान है आपको पहले से काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
MCX पर सोने-चांदी में मिला-जुला रुख
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. सुबह के समय MCX पर दोनों कीमती धातुओं ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. लेकिन दोपहर के समय चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली. एमसीएक्स (MCX) पर मंगलवार दोपहर के समय सोना 165 रुपये की तेजी के साथ 61062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 79 रुपये टूटकर 77325 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को सोना 60927 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 77079 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
सर्राफा बाजार के रेट में तेजी
सर्राफा बाजार का भाव रोजाना इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी किया जाता है. मंगलवार दोपहर के समय जारी किए गए रेट के अनुसार सोना 201 रुपये की तेजी के साथ 61370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 30 रुपये टूटकर 76285 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को चांदी 76315 रुपये पर और सोना 61169 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
80000 रुपये हो सकती है चांदी
मंगलवार को 23 कैरेट वाला सोना 61125, 22 कैरेट वाला सोना 56214 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 46027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी की कीमत में पिछले कुछ समय से उठा-पटक चल रही है. फरवरी में सोने के रेट गिरकर 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे. जानकारों का कहना है कि दिवाली पर सोने का रेट 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है.