STF ने 25 हजार का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट समेत दर्ज हैं कई मुकदमे
आजमगढ़ : मऊ के गाजीपुर तिराहे से मंगलवार को एसटीएफ लखनऊ के हत्थे चढ़े 25 हजार इनामी बदमाश हरिकेश सिंह निवासी बेनूपुर थाना मेंहनगर पर चार थानों में चोरी सहित अन्य धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं। देवगांव पुलिस ने इसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की थी, जिसमें पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।
देवगांव इंस्पेक्टर गजानंद चौबे ने बताया कि दो अप्रैल को हरिकेश सिंह समेत गैंग के ऋषिकेश सिंह, सिंधू देवी व गायत्री देवी निवासी सुरुहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर, प्यारेलाल निवासी गोडासन थाना बहरियाबाद गाजीपुर व रवींद्र सिंह निवासी बेनुपुर थाना देवगांव पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।
25 हजार की इनामी गिरफ्तार
हरिकेश सिंह की गिरफ्तारी न होने पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ लखनऊ के सीओ धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में मंगलवार की शाम को मऊ में गाजीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ थाना देवगांव में पांच, मेंहनगर, कोतवाली व सिधारी में एक-एक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।