सदगुरु शिक्षा समिति चित्रकूट का वार्षिक गृहपरीक्षा परिणाम घोषित
- समारोह में कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 68 विद्यार्थी हुए सम्मानित
चित्रकूट, परमहँस सन्त श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से चित्रकूट के जानकीकुण्ड में संचालित सदगुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान में शैक्षणिक प्रकल्प विद्याधाम उ.मा.विद्यालय, सदगुरु पब्लिक स्कूल एवं श्री राम संस्कृत महाविद्यालय अंतर्गत रघुवीर मन्दिर के सत्र 2022-23 के गृह परीक्षा परिणामों की घोषणा की गयी | इस अवसर पर बोर्ड कक्षाओं के अलावा शेष सभी परीक्षा परिणामों की घोषणा विशेष समारोह में सदगुरु सभागार में हुई |
कार्यक्रम में मंचस्थ समस्त अतिथियों ने पूज्य गुरुदेव एवं माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीपप्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण एवं पूजन किया तदुपरांत समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन ने पधारे हुए सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का अपने स्वागतीय उद्बोधन द्वारा स्वागत किया | उन्होंने कहा कि, छात्रों के वर्षभर के परिश्रम के परिणाम जानने की उत्सुकता विद्यार्थी और अभिभावक दोनों को है, जिन छात्रों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किये उन्हें मेरी शुभकामनायें हैं परन्तु किन्हीं कारण से जिन्हें इच्छित परिणाम नहीं मिला वे निराश न हों एवं अपने गुरुजनों से मार्गदर्शन प्राप्त कर नवीन सत्र में अधिक परिश्रम से अपने इच्छित परिणाम को आवश्य प्राप्त करें ऐसी मेरी हार्दिक इच्छा है |
विद्यार्थी एक पौधे के समान है, उसे खाद-पानी देकर पुष्पित और पल्लवित कर वृक्ष बनाना गुरुजनों का कार्य है | छात्र के परीक्षा परिणाम के साथ उसे मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों का परिणाम भी साथ होता है |
इसके बाद क्रमवार तीनों विद्यालयों के प्राचार्यों ने अपने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी में आने वाले छात्रों का परिणाम घोषित किया, तदुपरांत प्रत्येक कक्षा के प्रथम और द्वितीय आने वाले 68 विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर अतिथियों द्वारा पुरूस्कार एवं प्रगति पत्रक देकर सम्मानित किया गया | मुख्य अतिथि डॉ.बी.के.जैन ने अपने वक्तव्य में छात्रों से कहा कि आपको देखकर मुझे भी अपने विद्यार्थीकाल के दिन याद आ गए जब आपकी ही तरह मैं भी पंक्ति में बैठकर अपने परिणाम की प्रतीक्षा करता था |परिणाम कैसा भी आये, साहस,निरन्तरता और धैर्य ही एक विद्यार्थी की सबसे बड़ी कुंजी है जिससे सफलता अर्जित की जा सकती है |
उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों पर अच्छे अंकों के लिए अनावश्यक दबाव न देने और उन्हें अपनी रूचि की अपेक्षा बच्चों की रूचि के क्षेत्र में उन्हें करियर चुनने की स्वतंत्रता देने की बात कही| साथ ही उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेल, सामाजिक गतिविधियों एवं संस्कार और संस्कृति के क्षेत्र में भी सभी छात्रों को समानरूप से प्रशिक्षित करने को कहा | अंत में उन्होंने कहा कि, बोर्ड की मेरिट में आने वाले छात्रों को समिति द्वारा प्रतिवर्ष स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा |
कार्यक्रम में ट्रस्टी डॉ.बी.के. जैन, अध्यक्ष शिक्षा समिति उषा जैन,उपाध्यक्ष अनुभा अग्रवाल, सचिव आर.बी.सिंह चौहान, लेखाधिकारी सुमन द्विवेदी, प्राचार्य शंकरदयाल पाण्डेय, राकेश तिवारी, सुरेन्द्र शास्त्री तथा समस्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं अभिभावकगण एवं सदगुरु परिवार के सदस्य उपस्थित रहे |