कूड़ा उठाने को लेकर मेट्रो स्टेशन के पास भिड़े दो पक्ष, लोगों ने मिलकर एक शख्स की डंडों से की पिटाई
नोएडा, सोशल मीडिया पर युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सलारपुर सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। पिटने वाला युवक लहूलुहान दिखाई दिया। पुलिस ने पीड़ित युवक का मेडिकल परीक्षण कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दो पक्षों में कूड़ा उठाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें एक पक्ष के कई लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की। झगड़े का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो में कई युवक एक अकेले युवक के साथ डंडे से मारपीट करते दिख रहे हैं। पीड़ित के सिर पर भी वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष कूड़ा उठाने का कार्य करते हैं। कूड़ा उठाने को लेकर ही उनमें विवाद हुआ था।
दो कार चालकों में मारपीट
कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र में दो कारों में टक्कर होने पर चालकों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। एक टैक्सी नंबर की कार ने आई-10 कार में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों कार चालक नीचे उतरकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।