नमाज के बाद आपस में भिड़े सपा नेता, जामा मस्जिद के बाहर बवाल, पुलिस और पीएसी ने संभाला मोर्चा
रमजान के मुबारक महीने में अलविदा जुमा की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर समाजवादी के दो नेता आपस में भिड़ गए। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस और पीएसी फोर्स ने जैसे-तैसे मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को तितर बितर कर मामले को शांत करा दिया।
बदायूं में शुक्रवार की दोपहर शहर की जामा मस्जिद में अलविदा जुम्मा की नमाज के बाद लोग बाहर निकल रहे थे। जामा मस्जिद चौराहे पर एक और समाजवादी के पूर्व मंत्री आबिद रजा और उनके समर्थक दूसरी ओर समाजवादी के नेता फकरे अहमद शोबी व आमिर सुल्तानी खड़े थे। मस्जिद से निकलकर आने वाले लोगों से मिलने को लेकर आबिद ने लोगों को रास्ता देने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस जब तक लोगों को समझा पाती तब तक दोनों पक्षों में जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
दोनों पक्षों के समर्थकों में हंगामा और धक्का-मुक्की के साथ गाली गलौज होना शुरू हुआ। इसी बीच सीओ सिटी आलोक मिश्र व सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह सहित पुलिस फोर्स और पीएसी ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस फोर्स और पीएसी ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इस दौरान दो पक्षों के बीच विवाद को देखकर आसपास इलाके के तमाम लोग इकट्ठे हो गए और भीड़ बढ़ती चली गई। आधे घंटे तक चलेगी हंगामा और धक्का-मुक्की के मामले को अब पूरी तरह शांत करा दिया गया है। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है।