यूपी: लखनऊ में अवैध प्लाटिंग पर LDA ने चलाया बुलडोजर
लखनऊ में एलडीए ने अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। एलडीए ने मोहान रोड योजना के पास अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान काकोरी थानाक्षेत्र में दो जगहों पर लगभग 20 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी गयी। सड़कें खोद दी गयीं। खम्भे तोड़ दिए गए।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया नंदलाल सिंह, रहमान व अन्य की ओर से हरदोई रोड पर लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा अनिरूद्ध कुमार व अन्य की ओर से भी मोहान रोड पर लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। दोनों मामले में विहित न्यायालय में वाद दायर हुआ था। जिसमें विहित प्राधिकारी ने ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये थे। सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में पहुंचे इंजीनियरों ने प्राधिकरण व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई।
सहायक अभियंता ने बताया कि कार्यवाही के दौरान दोनों जगहों पर विकासकर्ता की ओर से निर्मित की गईं कच्ची-पक्की सड़कें, नाली, साइट आफिस व बाउंड्रीवाल आदि ध्वस्त कर दिए गये। इसके अलावा प्रश्नगत स्थलों के आसपास स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया। एलडीए उपाध्यक्ष ने मोहान रोड योजना का निरीक्षण कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में कमेटी बनायी थी। कमेटी ने कई दिन पहले उपाध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट दी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू हुई है।