उत्तराखंड सरकार ने अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया बुलडोजर, बहुमंजिला भवन-गेस्ट हाउस सील

उत्तराखंड के कई शहरों में अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का बुलडोजर फिर चला। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई वह धवस्तीकरण के बाद दोबारा अतिक्रमण न करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। देहरादून नगर निगम और सीपीयू की ओर से देहरादून शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए शुरू किया गया अभियान बुधवार को भी जारी रहा। टीमों ने राजपुर रोड, बल्लुपुर, मालदेवता क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में बिना अनुमति लगे फड़ ठेली को हटवाया।

इस दौरान फुटपाथों पर रखा सामान जब्त किया गया। कुल 123 चालान काटे गए। एक लाख के आसपास जुर्माना वसूल किया गया। 
नगर निगम की पांच टीमों ने अलग- अलग क्षेत्रों में 77 दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा पुलिस की टीमों ने 46 चालान काटे, 22 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

जिलाधिकारी सोनिका ने आगे भी अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जो भी व्यापारी बिना अनुमति और प्रतिबंधित जगहों पर फड़ ठेली लगा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

फुटपाथों पर सामान रखने वालों और वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।  गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से फड़ ठेला व्यापारियों के लिए शहर में बीस वेंडिंग जोन बनाए जाने थे। लेकिन अब तक एक ही वेंडिंग जोन बन पाया। जबकि तीन वेंडिंग जोन को लेकर भूमि अनुभाग ने प्रस्ताव मांगे हैं। 

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों पर सवाल 

ईसी रोड पर इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट रोड का काम चल रहा है। स्थानीय निवासी सतीश कांडपाल ने बताया कि निर्माण में लापरवाही के कारण पहले तो पेयजल सप्लाई ठप हुई। अब सीवर की लाइन की लीकेज से क्षेत्र में गंदा पानी आ रहा है। उन्होंने उचित कदम उठाने की मांग की है। 

बहुमंजिला भवन और गेस्ट हाउस सील

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने बुधवार को अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान राजपुर रोड पर बहुमंजिला भवन को सील किया गया, जहां एक बैंक की शाखा चल रही थी। आमवाला तरला में नक्शा नहीं दिखाने पर गेस्ट हाउस को सील किया गया।

इसके अलावा मालसी में किए जा रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया। आमवाला में कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने अफसरों से अपनी आईडी दिखाने को कह दिया था। विरोध के बीच टीम ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया। इस टीम में एई प्रशांत सेमवाल, जेई विपिन सैनी, शैलेंद्र शाह, महावीर सिंह और पुलिस के जवान मौजूद थे। इधर, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने सेक्टर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखें। 

जब्त ठेली और सामान पंद्रह दिन से पहले नहीं मिलेगा

  अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर निगम की टीमें जो सामान जब्त करेंगी वह पंद्रह दिन से पहले नहीं छोड़ा जाएगा। नगर आयुक्त ने कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि राहुल कैंथोला को निर्देश दिए हैं कि जो व्यापारी बार-बार बिना अनुमति फड़- ठेली लगा रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कुछ व्यापारी राजनैतिक दबाव डालकर चालान की धनराशि जमा करवाकर अपनी ठेली या सामान छुड़वाकर दोबारा उसी जगह फड़ ठेली लगा देते हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker