लखनऊ में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पढ़ें पूरी खबर…
राजधानी लखनऊ के स्पा सेंटर सेक्स रैकेट के अड्डा बन गए है। यहां यह कारोबार से तेजी से बढ़ रहा है। दरअसल, ठाकुरगंज में सेक्स रैकेट का संचालन करने वालों के टकराव में कहानी सामने आई है। अब पता चला है कि उनके साथ मिली युवतियों के सम्पर्क गोमती नगर के दो स्पा संचालकों से भी है। यहां उनका आना जाना था। इसके अलावा अलीगंज और दो अन्य स्थानों पर इन युवतियों का ठिकाना बना हुआ था। इसके बाद ही पुलिस की एक टीम इस बिन्दु पर पड़ताल करने में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि गुरुवार को दोनों स्पा के संचालकों से पूछताछ की जाएगी।
ठाकुरगंज थाने में रविवार रात को एक युवक और दो युवतियों को अगवा कर रुपये और जेवर लूटने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे की जब विवेचना शुरू हुई तो सेक्स रैकेट से जुड़ा मामला सामने आया। इस पर ही जानकीपुरम विस्तार निवासी फैजान, फैजुल्लागंज के सदम और ठाकुरगंज के एजाज व किशन को गिरफ्तार किया गया था। 200 से अधिक सीसी फुटेज खंगालने पर कई खुलासे हुए थे।
इसके बाद ही पड़ताल आगे बढ़ी तो सामने आया कि युवतियों और उनके संचालकों का पूरा गिरोह है। ये युवतियां गोमती नगर के दो स्पा संचालकों के सम्पर्क में अक्सर रहती है। इनका पूरा नेटवर्क है। अलीगंज और दो अन्य स्थानों पर अपने परिचितों के फ्लैट पर इनका आना जाना है। यहां की गतिविधियों के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में कई तरह की जानकारियां मिल रही है। इनकी असलियत पता की जा रही है।