NCP नेता अजित पवार ने आज कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, कहा- MVA में दरार की वजह हैं…

नई दिल्ली, एनसीपी नेता अजित पवार ने आज कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चलते ही महाविकास आघाड़ी (MVA) में दरार आई है। एनसीपी नेता का यह बयान उस समय आया है, जब बीते दिन पहले ही एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से उनकी मुलाकात के चर्चे हुए थे।

सीएम और फडणवीस से की मुलाकात

बीते दिन ही एनसीपी नेता अजित पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की। तीनों नेताओं की मुलाकात मुंबई में सह्याद्री गेस्ट हाउस में हुई। अजित पवार ने बेमौसम बारिश से तबाह हुए अहमदनगर और धाराशिव जिलों में किसानों से सीएम की मुलाकात के एक दिन बाद यह बैठक की है।

राउत बोले- अजित का एनसीपी में उज्जवल भविष्य 

अजित पवार के भाजपा में जाने के कयासों के बीच संजय राउत का भी बयान आया है। राउत ने कहा कि अजित का भविष्य एनसीपी में उज्जवल है और उनका भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं है। 

पहले भी कर चुके बगावत 

अजित पवार पहले भी अपनी पार्टी और एमवीए को बगावती तेवर दिखा चुके हैं। यहां तक की महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनने से पहले भी उन्होंने ऐसी बगावत की थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद अजित पवार ने एनसीपी की ओर से रातोंरात देवेंद्र फडणवीस से मिलकर सरकार बनाने की पेशकश कर दी थी।

देवेंद्र फडणवीस ने सीएम तो अजित ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी। हालांकि, बाद में शरद पवार ने सभी एनसीपी नेताओं को एकजुट कर सरकार बनने नहीं दी थी।

MSC बैंक घोटाले की चार्जशीट से अजित का नाम गायब

दो दिन पहले ही ईडी ने एमएससी बैंक घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में भी अजित पवार का नाम गायब दिखा है। हालांकि, दूसरी ओर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने इसपर भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट ने अजित पवार का नाम न होना दिखाता है कि ये कार्रवाई सिर्फ परेशान करने के लिए हुई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker