दिल्ली में कोरोना समीक्षा बैठक के बाद CM केजरीवाल ने कहा- डरने की जरूरत नहीं
नई दिल्ली, देश भर में कोरोना के मामले के बार फिर से बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर राज्य सरकारों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सबको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम में प्रेस वार्ता कर कोरोना की तैयारियां के बारे में लोगों को अवगत कराया।
केजरीवाल ने बैठक के बाद अपनी सरकार की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में इस वक्त संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है और 900 एक्टिव केस हैं।
अनिवार्य नहीं है मास्क लगाना
केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी मास्क के लिए सलाह दे रहे हैं, लेकिन अनिवार्य नहीं है और न ही केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है।
फिर होगी मॉक ड्रिल
कोरोना से निपटने के लिए हम 26 मार्च को हम मॉकड्रिल की जा चुकी है और आने वाले 10 और 11 अप्रैल को को फिर से मॉक ड्रिल की जाएगी।