लखनऊ: बेटे की मौत से दु:खी पिता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या…
यूपी की राजधानी लखनऊ में 18 साल के एक लड़के की मौत से दु:खी उसके पिता ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा है। पिता और पुत्र की मौत की ये दर्दनाक घटना राजधानी के त्रिवेणी नगर क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह त्रिवेणी नगर की पीली कोठी कॉलोनी में 18 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। लड़के का नाम बेबो और उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। जवान बेटे को अपने सामने मृत देख पिता सूर्य प्रताप सिंह बुरी तरह टूट गए। दु:खी पिता ने थोड़ी देर बाद खुद को एक कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद सुबह करीब 10:45 बजे गोली चलने की आवास से लोग चौंक पड़े।
लोग भागकर कमरे के पास पहुंचे जहां सूर्य प्रताप सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। सूर्य प्रताप सिंह के पिता इंजीनियर बताए जा रहे हैं।