UP: कुशीनगर में बुजुर्ग की हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

कुशीनगर, कुशीनगर जिले के रवींद्रनगर के सिसवा मठिया गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से सिर व गले पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का शव उसके रिहायशी झोपड़ी में खून से लथपथ पड़ा था। सुबह गांव के लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। वे बेटे-बहू से अलग घर के बाहर छप्पर डालकर रहते थे। घटना के बाद से बेटा व बहू फरार हैं। पुलिस घटना की वजह पारिवारिक कलह मान रही है। एसपी धवल जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को शीघ्र पर्दाफाश के निर्देश दिए। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त दाव, लोहे का हथियार बरामद कर लिया है।

यह है मामला

63 वर्षीय पत्ती गुप्ता के एकलौते बेटे दिनेश गुप्ता से संबंध ठीक नहीं थे। दोनों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। दो वर्ष से पत्ती पुत्र से भी अलग घर के बाहर ही झोपड़ी डालकर रहते थे। सुबह पांच बजे के आसपास पत्ती को तलाशते गांव के कुछ लोग आए तो जमीन पर उनका खून से लथपथ शव दिखा। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। चौकीदार ने घटना की जानकारी थाने में दी।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। बुजुर्ग के सिर व गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। गर्दन का आधा हिस्सा शरीर से कटकर अलग हो गया था। कुछ ही समय में डॉग स्क्वाड व फारेंसिक टीम बुला ली गई। दोनों टीमों ने जांच-पड़ताल कर मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पत्ती की पत्नी शांति की मौत काफी पहले हो गई थी। दोनों की दो संतानें हैं। पुत्र दिनेश व पुत्री उर्मिला। उर्मिला की शादी कैलाश गुप्ता निवासी पटखौली नेबुआ नौरंगिया संग हुई है। पुलिस ने उसे घटना की सूचना दे दी है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

एसपी ने बताया कि पिता-पुत्र में संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। घटना के बाद से पुत्र-पुत्रबधू व दोनों पौत्र फरार हैं। बेटे का मोबाइल नंबर भी बंद है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

तीन माह पहले भाई को दान कर दी थी ढाई कट्ठे भूमि

-पिता-पुत्र में भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। तीन माह पूर्व पत्ती ने खड्डा स्थित पैतृक भूमि में अपने हिस्से 14 कट्ठे में ढाई कट्ठे अपने छोटे भाई किशोर के नाम दान और नौ कट्ठे भूमि दूसरे को बैनामा कर दिया था। भाई को भूमि दान करने तथा बैनामे में मिले रुपये को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ था। इसके बाद से दोनों के रिश्ते में और कड़वाहट आ गई थी। ढाई कट्ठे जमीन उन्होंने काफी पहले ही बेच दी थी।

पुत्र ने लगाया था पत्नी पर गलत नजर रखने का आरोप

रोजगार के सिलिसले में दिनेश पहले सऊदी अरब में रहता था। दो वर्ष पूर्व जब वह घर आया तो उसकी पत्नी से ससुर पर दुर्व्यवहार सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाया था। तब दिनेश में पिता के विरुद्ध कसया थाने में पिता के विरुद्ध प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि गांव के लोगों की पहल पर मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ और लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर इस मामले को शांत करा दिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker