रंगोली के सस्ती कॉपी कहने पर भड़की थी तापसी, कंगना से बात करने पर एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन
बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज की कैट फाइट तो आपने कई बार सुनी होगी. ऐसी ही एक कैट फाइट कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच चल रही है. इन दोनों की कैट फाइट की शुरुआत उस वक्त हुई जब कंगना की बहन रंगोली ने तापसी को ‘कंगना की सस्ती कॉपी’ कह दिया था. फिर क्या था…तापसी और रंगोली के बीच उस वक्त ट्विटर पर खूब बहस हुई थी. अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में तापसी ने बताया कि को कभी कंगना रनौत से बात करेंगी या फिर नहीं.
कंगना से बात करने पर दिया ये रिएक्शन
तापसी पन्नू ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कैट फाइट के बारे में बात की. इंटरव्यू में जब तापसी से पूछा गया कि क्या वो कंगना से बात करेंगी या फिर नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए तापसी पन्नू ने कहा- ‘मुझे थोड़ी प्रॉब्लम है, प्रॉब्लस तो उसे है..तो उसकी मर्जी. इसके साथ ही तापसी ने कहा वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस है. जब उन्होंने सस्ती कॉपी कहा तो मैंने तो उसे तारीफ की तरह लिया.’
रंगोली ने किया था ये ट्वीट
कंगना रनौत की बहन रंगोली ने साल 2019 में तापसी को लेकर ऐसा ट्वीट किया था कि बवाल मच गया था. रंगोली ने ट्वीट किया था- ‘कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चला रहे हैं. लेकिन वो ट्रेलर की तारीफ में उनके नाम को मेंशन भी नहीं करते हैं. आखिरी बार मैंने सुना है कि तापसी जी ने कहा था कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनना बंद करना होगा.’
‘ब्लरर’ में आई थीं नजर
तापसी पन्नू आखिरी ‘ब्लरर’ फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद शाहरुख खान के साथ पहली बार ‘डंकी’ फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.