शर्मनाक: भांग के नशे में पिता अपनी ही बेटी के साथ करता था दरिंदगी, पुलिस ने शिकायत की दर्ज
मध्य प्रदेश में एक पिता पर अपनी बेटी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। इस मामले में 23 साल की युवती ने केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि कई दिनों से उसके पिता लगातार उसका यौन शोषण कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात जब पिता ने बेटी का यौन शोषण किया तब उसने इस बार थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवती नर्सिंग की एक छात्रा है। वो भोपाल के एक इलाके में अपने परिजनों के साथ रहती है।
युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पिता एक सरकारी संस्थान में काम करते हैं। युवती का कहना है कि उसके पिता भांग के नशे में पिछले एक साल से उसका यौन शोषण कर रहे हैं। युवती के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत अपनी मां और दादा-दादी सभी से की लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और कोई ऐक्शन नहीं लिया।
करीब दो दिन पहले जब आरोपी ने एक बार फिर महिला का यौन शोषण किया। इसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास अपनी शिकायत दी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।