प्रेमिका के साथ भागा बेटा तो पिता को बांधकर बनाकर पिटा, छूटते ही की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गांव वालों ने प्रेमिका को लेकर भागे बेटे के पिता को तालिबानी सजा दी। लड़के के पिता के हाथ पैर में जंजीर पहनकर नीम के पेड़ से बांध दिया। और फिर दो दिनों तक उसकी पिटाई की। दो दिन बाद जब पीड़ित अपनी पत्नी सावित्री के साथ घर गया तो खुद को कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद बेटे के बाप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार जिले के चंदला थाना क्षेत्र के बछोंन चौकी अंतर्गत पंचमपुर गांव में रहने वाले उधा अहिरवार एवं सावित्री अहिरवार का बेटा पीरा गांव की रहने वाली सजातीय लड़की को लेकर भाग गया। जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने उधा अहिरवार को बुला कर एक पंचायत बुलाई। जिसमे उससे यह कहा की वह कहीं से भी अपने बेटे और लड़की को ढूंढ कर लाए नहीं तो उसे बंधक बना लिया जाएगा। उधा अहिरवार एवं उनकी पत्नी ने जब अपने बेटे के बारे में जानकारी न होने की बात बताई तो लड़की पक्ष के लोगों ने उधा अहिरवार के हाथ पैर बांध कर नीम के पेड़ से बांध दिया और दो दिनों तक उसे इसी तरह बांध कर मारपीट करते रहे। 

पुलिस से नहीं मिली कोई हेल्प

उधा की पत्नी सावित्री का कहना है की उसके पति को लड़की पक्ष के लोग दो दिनों तक पेड़ से बांधकर मारपीट करते रहे। दो दिनों बाद जब मामला फैला तो उन्होंने हम छोड़ दिया इस बीच हम लोग कई बार पुलिस को फोन लगाते रहे लेकिन पुलिस नही आई। सावित्री ने बताया कि बंधन से मुक्त होकर जब वह अपने पति को घर लेकर आई तो कुछ देर तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन जब शौच करने के लिए जंगल गई और लौट कर आई तो उसने देखा कि उसका पति फांसी के फंदे पर लटका है। 

लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप

मृतक की पत्नी सावित्री की माने तो उसके पति की हत्या की गई है। जब वह घर लौट कर तो लड़की पक्ष के कुछ लोग पीछे पीछे आ गए थे और जब वह शौच के लिए गई तो उन्होंने मेरे पति की हत्या कर दी और फांसी के फंदे पर लटका दिया। 

6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

छतरपुर एमपी सचिन शर्मा में संबंधित मामले में जानकारी देते हुए बताया है की मामला 4 मार्च का है 6 आरोपियों पर IPC की धारा 306 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker