सुबह पत्नी की हत्याकर शख्स गया ऑफिस, फिर खुद पुलिस स्टेशन जाकर किया आत्मसमर्पण
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने पत्नी की हत्या में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सुबह-सुबह पत्नी की हत्या की और फिर ऑफिस निकल गया। शाम को लौटा तो घर जाने के बजाय सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया। उसने पुलिस के सामने हत्या का कबूलनामा किया और पूरी कहानी बता दी।
महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पीटीआई ने पेल्हार पुलिस थाने के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि नाला सोपारा के रहने वाले एक शख्स ने तड़के अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में किसी बात को झगड़ा हो गया था, जिसके बाद आरोपी ने आपा खो दिया और वारदात को अंजाम दिया।
पति रोज की तरह पत्नी की हत्या करने के बाद काम पर चला गया। शाम को काम पर जाने के बाद उसने पुलिस को हत्या की सूचना दी और स्टेशन पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसे उस पर बेवफाई का शक था और लंबे वक्त से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था।