प्रेम प्रसंग में युवक की गई जान, जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार जिले के अकबरपुर ऊद गांव युवक का शव राजकीय प्राथमिक स्कूल में पेड़ से लटका हुआ मिला। मामले की पड़ताल कर रही पुलिस भी हैरान हो गई है। पुलिस सूत्रों की बात मानें को प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है, जिसमें गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड के संग गई है।
कर्मचारी स्कूल खोलने पहुंचे तो घटना का पता चला। पुलिस ने युवक की मौत को आत्महत्या मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अकबरपुर ऊद की युवती कुछ दिन पहले घर से लापता हुई थी। माना जा रहा था कि युवती प्रेम प्रसंग में गांव के युवक संग गई है। पुलिस को सूचना देने के साथ परिजन खुद भी उसे तलाश रहे थे।
शक किया जा रहा था कि युवती को फरार कराने में गांव के प्रवीण (18) का हाथ है। सोमवार सुबह गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के कर्मचारी स्कूल खोलने पहुंचे, तो स्कूल परिसर में आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका दिखा। पहचान कराने के बाद शव प्रवीण का ही निकला। ग्राम प्रधान अर्जुन सैनी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
एसएसआई अंकुर शर्मा व एसआई मनोज नौटियाल पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोतवाल अमरजीत सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ हो जाएगा। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।