यूपी: मीरजापुर में CM योगी मां विंध्यवासिनी के करेंगे दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मीरजापुर आएंगे। दोपहर बाद 2.15 बजे वह जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव ओड़ी जाकर उनकी मां के निधन पर शोक श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री लगभग 3.15 बजे विंध्याचल आकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी विंध्य धाम के विस्तारीकरण और सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। 3.40 बजे आयुक्त कार्यालय सभागार में विंध्य धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और शाम साढ़े चार बजे हेलीकाप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।