सेंट्रल जेल में जबरदस्त गैंगवार, मूसेवाला केस के आरोपी मंदीप और मनमोहन की हुई मौत
सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब में रविवार को एक जबरदस्त गैंगवार हुई, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित आरोपी मंदीप तूफान और मनमोहन सिंह मोना की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल गैंगस्टर केशव को कड़ी सुरक्षा के बीच तरनतारन के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। मौके पर डीएसपी (सिटी) जसपाल सिंह ढिल्लों, थाना सिटी तरनतारन के ड्यूटी अधिकारी विपिन कुमार और थाना गोइंदवाल साहिब के ड्यूटी अधिकारी प्रेम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
ऐसे शुरू हुई गैंगवार
बता दें कि गोइंदवाल साहिब की जेल में मोबाइल फोन का दुरुपयोग हो रहा है और लगातार नशीले पदार्थों की बरामदगी हो रही है। गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित आरोपी गैंगस्टर मंदीप को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था। आरोपियों में कुछ कहासुनी हुई और गैंगस्टरों ने लोहे की राड से एक-दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया।
मंदीप तूफान की मौके पर ही मौत
ए कैटागिरी के गैंगस्टर मंदीप तूफान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनमोहन सिंह मोना ने अस्पताल में दम तोड़ा। सिविल अस्पताल तरनतारन की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डा. जगजीत सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के माध्यम से तीनों को सिविल अस्पताल लाया गया तो मंदीप तूफान की मौत हो चुकी थी। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।