BTS: जिन के बाद जे होप भी सेना में होंगे शामिल, जाने से पहले फैंस से हुए रुबरु
कुछ घंटे पहले ही बिगहिट म्यूजिक ने अपने खास मेंबर जे होप के सेना में होने की बात उनके फैंस को बताई थी। इसके बाद अब रविवार को जे होप ने अपने फैंस के साथ लाइव सेशन किया और अपने फैंस से जुड़े। इस दौरान जे होप ने अपने सेना में भर्ती होने का कारण बताते हुए फैंस को बताया कि कैसे उन्हें उनके साथी जिन ने सेना में भर्ती होने की सलाह दी और उन्होंने उसे माना है। सेशन के दौरान उन्होंने फैंस के लिए कुछ खास प्रिपेयर करने की बात भी कही। साथ ही जे होप ने अपने फैंस को जल्दी ही वापस आने का भरोसा भी दिलाया।
30 साल के जे-होप एक साल से बना रहे थे सेना में भर्ती होने का प्लान
जे-होप ने अपने फैंस के साथ बातचीत में जो कहा उसे एक ट्विटर यूजर ने ट्रांसलेट करते हुए बताया, ‘हां, प्रक्रिया शुरू हो गई है जैसा आपने सुना, लेकिन सिर्फ इसलिए कि मैंने इसके लिए आवेदन किया है इसका मतलब ये नहीं है कि मैं तुरंत भर्ती हो जाऊंगा। मेरे दिमाग में ये था जब मैं अपने जन्मदिन पर लाइव कर रहा था, लेकिन मैं जो कह रहा था उसके बारे में थोड़ा सावधान था। जिन ह्युंग के भर्ती होने के बाद से मैं पिछले साल से इस प्रक्रिया के बारे में सोच रहा था। समय इतनी जल्दी बीत गया, मैं 30 साल का हो गया हूं। जे-होप 30 साल का हो गया है, मेरा जन्मदिन बीत गया है.. ये सारा समय (आप लोगों के साथ) इतना सार्थक रहा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नोटिस जारी होते ही उन्होंने मुझे फोन किया जैसे जे-हूओओप, मुझे खबर मिल गई! हमने प्रक्रिया के बारे में इस और उस सामान के बारे में बात की और उन्होंने मुझे सामान के बारे में सलाह भी दी।’
फैंस के इमोशनल होने पर जे-होप ने जल्द वापस आने का दिलाया भरोसा
लाइव सेशन के दौरान जे-होप के फैंस कमेंट सेक्शन में इमोशनल हो गए। ऐसे में जे-होप ने उन्हें सात्वंना देते हुए कहा, ‘ये कोई बड़ी बात नहीं है कि मैं जाऊंगा और जल्दी वापस आऊंगा। मैं आप पर भरोसा करता हूं जब भी.. और आप लोग मुझ पर भरोसा करते हैं, है ना? अपने आप पर विश्वास करें.. और मुझ पर विश्वास करें। वैसे भी, मैं तुरंत भर्ती नहीं हो रहा हूं, ये सच है। कमेंट्स से ऐसा लगता है कि वो मुझे पहले ही दूर भेज रहे हैं, ऐसा अभी नहीं हुआ है, हमने केवल प्रक्रिया शुरू की है। बल्कि में जब सेना में सेवाएं देने जा रहा हूं, इस दौरान भी मैंने सिर्फ आपके लिए चीजें तैयार की हैं, जैसा कि आप जानते हैं, जे-होप का व्यक्तित्व। मैं हमेशा की तरह कई चीजों के बारे में सोचता हूं और कई चीजें तैयार करता हूं।’
सेना में भर्ती से पहले लाइव सेशन करेंगे जे-होप
जाने से पहले लाइव आने के फैन के सवाल का जवाब देते हुए जे होप ने लाइव सेशन में कहा, ‘बिल्कुल। क्या मुझे अपना सिर मुंडवाने के बाद आना चाहिए? ये विदाई नहीं है। व्यक्तिगत रूप से जो बात मुझे थोड़ा दुखी करती है, वो ये है कि मैं सभी सदस्यों के सोलो (व्यक्तिगत रूप से) को खुश नहीं कर पाऊंगा, मैं बस चुपचाप उन्हें खुश कर दूंगा।’ अपकमिंग एल्बम फेस को लेकर जिमिन की बात करते हुए जे-होप ने कहा, ‘मैंने जिमिन के मुख्य ट्रैक को सुना है, सभी को नहीं, इसलिए मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं।’
दक्षिण कोरिया में हर नागरिक को सेना में कार्य करना है अनिवार्य
बता दें कि दक्षिण कोरिया के हर नागरिक के लिए सैना में 2 साल तक कार्य करना अनिवार्य है। कई दिनों से बीटीएस के इसमें काम करने को लेकर बहस चल रही थी जिसे बैंड के सदस्यों ने एक बाद एक भर्ती की सूचना देकर खत्म कर दिया। बैंड के सदस्य जिन के सेना में भर्ती होने के बाद रविवार अलसुबह बीटीएस एजेंसी ने ये सूचना जारी की कि जे होप सैना में भर्ती होने जा रहे हैं। जिसके बाद उनके फैंस खासे चिंतित हैं।