AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनावों को लेकर किया बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी खबर…
मुम्बई में आज AIMIM का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है। इस दौरान पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फेंस कर कई मुद्दों पर बात की। 2024 की चुनावी रणनीति को लेकर यह अधिवेशन रखा गया है। उन्होंने इस दौरान 2024 के चुनाव, हरियाणा में हुए जुनैद और नासिर हत्याकांड जैसे मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर तंज कसा।
गठबंधन कर 2024 चुनाव में लड़ेगें ओवैसी
पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि वो अन्य पार्टियों के साथ गठवंबधन करके मैदान में उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने कहा, “हम औरंगाबाद और अन्य सीटों से अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और हम कुछ अन्य दलों के साथ गठबंधन करने के बारे में भी विचार करेंगे।”
हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आगामी चुनाव में वो किन पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकते हैं। इसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “अगले चुनाव में हम किसके साथ जाएंगे इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी।”
जुनैद-नासिर हत्याकांड को लेकर कसा तंज
हाल ही में हरियाणा के भिवानी में हुए जुनैद और नासिर के हत्या को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “कुछ मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। राजस्थान सरकार देश भर में भारत जोड़ो में शामिल हो सकती है, शाही शादी अलवर में हो सकती है लेकिन उस जगह पर नहीं जा सकती जहां जुनैद और नासिर मारे गए थे।”
ओवैसी ने कहा कि गौ हत्या के नाम पर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। ओवैसी ने कहा कि नासिर जुनैद को राजस्थान से किडनेप करके हरियाणा ले जाया गया। उन्होंने कहा कि गौरक्षक आतंक फैलाते हैं।
तेलंगाना में बीजेपी की हार के लिए ओवैसी ने मांगा श्रेय
इस साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी-अपनी योजना बना ली है। इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “तेलंगाना में बीजेपी 2014 और 2018 के चुनाव हार गई थी। इस साल भी दिसंबर 2023 में बीजेपी तेलंगाना चुनाव फिर से हार जाएगी। इसके लिए हमें कुछ श्रेय दें।” आपको बता दें, असदुद्दीन ओवैसी क्षेत्रीय गठबंधनों के एक साथ आने से भाजपा को हरा सकते हैं।