मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट ने आलिया भट्ट के गाने पर किया जबरदस्त डांस, देंखे वीडियो
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की सगाई से पहले मेहंदी फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में राधिका पिंक कलर के लहंगे में इतना ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कि तस्वीरें देखकर हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है. इन तस्वीरों के बाद अब राधिका मर्चेंट का सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राधिका ‘कलंक’ फिल्म के गाने पर ऐसा डांस कर रही हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि उनके लुक और डांस के आगे बॉलीवुड की हीरोइनों भी फीकीं हैं.
मेहंदी सेरेमनी में किया डांस
अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट का मेहंदी सेरेमनी का डांस वीडियो सामने आ गया है. इस वीडियो में राधिका पिंक कलर के लहंगे में ‘कलंक’ फिल्म के गाने ‘घर मोरे परदेसिया’ पर ऐसा डांस कर रही हैं कि लोगों का उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. वीडियो में राधिका मुस्कुराती हुई इस तरह से डांस कर रही हैं कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
ढाया कहर
दरअसल, राधिका मर्चेंट ट्रेंड डांसर है. इन्होंने करीब 8 साल तक भरतनाट्यम सीखा है. वीडियो में आप देखेंगे कि राधिका का डांस देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं. राधिका मर्चेंट इस वीडियो में पिंक कलर के लहंगे के साथ गले में चोकर और कान में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए दिखीं. आपको बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट लंबे वक्त से एक दूसरे को जानते हैं. यहां तक कि राधिका अंबानी परिवार के हर फैमिली फंक्शन में देखा जाता रहा है. लेकिन अब बहुत जल्द ही राधिका अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं. राधिका विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. विरेन एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं.