अग्निवीरों के पहले बैच को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
देश में अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रैनिंग अगल-अलग केंद्रों पर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज इन अग्निवीरों को संबोधित करेंगे। बीते साल दिसंबर माह में इन युवाओं की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। ट्रेनिंग विभिन्न आर्मी कैंपों में हुई है।
सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए पिछले साल जून में अग्निपथ स्कीम शुरू की गई थी। इसके बाद विवाद भी हुआ था और देशभर में प्रदर्शन हुए थे। पूरे विवाद के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अग्निपथ स्कीम पर अपनी बात रखेंगे।
अग्निवीरों के पहले बैच में 200 युवा
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, अग्निवीर का पहला बैच जम्मू-कश्मीर से चुना गया है। इन अग्निवीरों ने बीते साल 26 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए आर्मी ज्वॉइन की थी। फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद करीब 200 उम्मीदवारों को चुना गया था। अब इनकी ट्रेनिंग पूरी होने जा रही है।