UP के बहराइच में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरि, दो की हालत गंभीर
बहराइच, लखनऊ -बहराइच हाईवे स्थित पराग डेरी के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार मासूम सहित पांच नेपाली नागरिक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नेपाल राष्ट्र के रुकुम निवासी अर्जुन (30) पुत्र दुर्ग बहादुर, दुर्ग बहादुर (58) , कमलावती (28) व 10 वर्षीय बच्ची लखनऊ से कार पर सवार होकर नेपाल के लिए शुक्रवार की सुबह निकले थे। बताया जाता है कि लखनऊ- हाइवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के पराग डेयरी के पास तालाब में अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिसमें चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। बिहार कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।