भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस ख़ास अंदाज में दी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं

दुनियाभर में आज सभी लोग एक दूसरे को नए साल 2023 की बधाईयां दे रहे है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के कई खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी। बता दें टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) तक सभी ने एक अलग अंदाज में फैंस को नया साल विश किया। तो वहीं कुछ खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं, जिन्होंने भी नए साल पर सभी को शुभकामनाएं दी।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस तरह फैंस को किया New Year 2023 विश

दरअसल, नए साल 2023 पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी। बता दें पूर्व भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नया साल मनाने के लिए दुबई पहुंचे है, जहां उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ साल 2022 के आखिरी दिन की सुबह की तस्वीर शेयर की थी। वहीं कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है, ”यहां एक उज्जवल वर्ष 2023 है, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं”

jagran

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर दी फैंस को नववर्ष की बधाई

बता दें भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक वीडियो के साथ ट्वीट कर फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी। सचिन ने ट्वीट कर लिखा, ‘नॉक, नॉक कौन है? यह 2023 है!’ सचिन इस वीडियो में हाथ में बल्ला पकड़े गेंद के साथ खेल रहे है और फैंस को अनोखे अंदाज में नववर्ष की बधाईयां दे रहे है।

कुमार संगरकारा ने भी फैंस को किया न्यू ईयर विश

Happy New Year to all. Hope 2023 is better in every way.

बता दें टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नए साल 2023 के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी की। उन्होंने अपने ऑफिशियल इस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित तस्वीर में फिट नजर आ रहे है।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker