शूट के लिए काशी पहुंचे सुपरस्टार अजय देवगन, ट्रैफिक पुलिस के साथ की दबंगई
बनारस : बनारस के गोदौलिया चौराहे पर फिल्म स्टार अजय देवगन बुधवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस के साथ दबंगई करते देखे गए। बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चला रही नायिका के पक्ष में वह ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गए। दरअसल यह फिल्म का दृश्य था, जिसकी शूटिंग गोदौलिया चौराहे पर बुधवार की सुबह हो रही थी। थ्रीडी फिल्म भोला की शूटिंग के लिए अजय देवगन तीन दिन पहले ही बनारस आ चुके थे। दो दिन होटल में विश्राम करने के बाद उन्होंने बुधवार से शूटिंग शुरू की।
योगा क्लास के बाहर दिखीं आलिया भट्ट, न्यू मॉम की फिटनेस देख हैरान हुए लोग बोले- पुराना वीडियो है
गोदौलिया चौराहे पर ही इसी सीक्वेंस में अभिषेक बच्चन का भी दृश्य फिल्माया जाना था, लेकिन पिछली शाम मुंबई से उनका विमान उड़ ही नहीं सका जिसके कारण वह समय से नहीं पहुंच सके। उनका यह दृश्य बाद में फिल्माया जाएगा। इस दृश्य से ठीक पहले इंदौर में हुई एक ऐसा ही दृश्य अजय देवगन पर फिल्माया गया था जिसमें वह बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चला रहे थे। उस फोटो को ट्वीट करते हुए अजय देवगन ने लिखा था कि मैंने तो शूटिंग के लिए कारण हेलमेट नहीं पहना था लेकिन आप जब भी वाहन चलाएं तो हेलमेट जरूर लगाएं।