आजमगढ़ में टीचर की गोली मारकर हत्या, पढ़ाने के लिए जा रहे थे स्कूल
आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाईपार गांव के पास गुरुवार को बाइक से स्कूल जा रहे जूनियर हाईस्कूल के हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। खबर मिलते ही एसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच की।
कसड़ा आइमा गांव निवासी 46 वर्षीय संजय यादव जूनियर हाईस्कूल अखईपुर गांव में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। वह गुरुवार को सुबह करीब 8:30 बजे बाइक से विद्यालय जा रहे थे। बाईपार गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका। इससे पहले कि हेडमास्टर कुछ समझ पाते उन्हें गोली मार दी गई।
उनके घायल होकर गिरते ही बदमाश फरार हो गए। आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। प्रधानी के चुनाव की रंजिश और जमीन के विवाद में वारदात की आशंका जताई जा रही है।