BJP-कांग्रेस सहित सभी विधायकों की उत्तराखंड में बढ़ेगी निधि!
देहरादून: उत्तराखंड सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर निधि बढ़ाने की पैरवी की। मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों और महिला मंगल दलों को निधि से दी जाने वाली राशि बढ़ाने का आश्वासन दिया। मंगलवार अपराह्न विस स्थित कार्यालय में विधायकों ने सीएम धामी से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि अभी प्रतिवर्ष विधायकों की निधि पौने चार करोड़ है। हर चीज की लागत बढ़ने से यह रकम काफी कम है। निधि को पांच करोड़ तक बढ़ाने की मांग की है। विधायकों ने कहा कि निधि से जो भी निर्माण कार्य किए जाते हैं, उस पर जीएसटी भी लगता है। इससे भी छूट मिलनी चाहिए।
उत्तराखंड: जानिये निकाय चुनाव को कैसे दिलचस्प बनाने की तैयारी कर रहे क्षेत्रीय दल?
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से यह प्रस्ताव जीएसटी काउंसिल को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के निर्माण व सौंदर्यीकरण को अभी तक निधि से 25 लाख ही दे सकते हैं। सरकार इसे 50 लाख तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है। सीएम से मिलने वालों में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, वीरेंद्र सिंह जाति, आदेश चौहान, अनुपमा रावत, खुशहाल सिंह अधिकारी के साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी थे।