Money Vastu Tips: घर पर लगाएं मोहिनी का पौधा, दूर होगी पैसों से जुड़ी हर परेशानी
Money Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई चीजों के साथ ही पेड़-पौधों के महत्व के बारे में भी बताया गया है. साथ ही इससे जुड़े नियम और लाभों के बारे में भी चर्चा की गई है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे कई पौधे हैं, जिन्हें घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इन पौधों को घर पर लगाने से न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, बल्कि आर्थिक लाभ भी होते हैं. इन्हीं में एक है मोहिनी का पौधा. यह दक्षिण अफ्रीका का पौधा है. इसे क्रासुला भी कहा जाता है.
यदि वास्तु के नियम से मोहिनी का पौधा घर पर लगाया जाए तो यह बहुत लाभदायक सिद्ध होता है.
कैसा होता है मोहिनी का पौधा
मोहिनी या क्रासुला का पौधा दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है. घर पर इसे रखने से घर की शोभा भी बढ़ती है. यही कारण है कि लोग सजावट के तौर पर इसे घर पर लगाते हैं. इसकी पत्तियां चौड़ी और थोड़ी गोलाकार होती हैं. जब आप इसे हाथ से छूएंगे तो मखमली एहसास होगा. इसका रंग ना पूरी तरह से हरा होता है और ना पूरी तरह से पीला. इसकी पत्तियां हरे और पीले रंग से मिश्रित होती हैं.
मोहिनी पौधे के लिए वास्तु नियम
वास्तु नियम के अनुसार, यदि घर पर क्रासुला या मोहिनी का पौधा लगाया जाए तो इसका खूब लाभ होता है. वास्तु के अनुसार इसे घर के पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. यदि इन दिशाओं में पौधा लगाने के लिए जगह न हो तो ऐसी स्थिति में आप घर के मुख्यद्वार पर भी लगा सकते हैं. इसके अलावा लिविंग रूम और बेडरूम में भी इस पौधे को लगाना अच्छा होता है. लेकिन क्रासुला को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. साथ ही इसे टॉयलेट में भी न लगाएं.
मोहिनी पौधे का लाभ
- वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण में मोहिनी का पौधा लगाने से धन लाभ होता है. इससे धन आकर्षित होता है.
- यह दिखने में बहुत सुंदर होता है. इसलिए आप इसे जहां भी रखेंगे, उस जगह की शोभा बढ़ जाएगी.
- धन के साथ ही यह पौधा अच्छी ऊर्जा को भी आकर्षित करता है.
- घर पर मोहिनी का पौधा होने से धन-संपदा के साथ ही सुख-शांति भी बनी रहती है.
- मोहिनी का पौधा घर पर मौजूद भय-बाधा को भी दूर करता है.