रु०360 प्रति शेयर के हिसाब से अपना शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, निवेशकों को होगा बंपर मुनाफा, अभी कम है भाव

दिल्ली: चालू वित्त वर्ष यानी Q2 FY23 के लिए अपनी दूसरी तिमाही की आय की घोषणा करते हुए बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) ने कहा कि उसके बोर्ड ने ₹360 प्रति शेयर पर कंपनी के ₹145.4 करोड़ के इक्विटी शेयरों के बायबैक को भी मंजूरी दे दी है। यह वर्तमान शेयर प्राइस से अधिक है। बलरामपुर चीनी के शेयर गुरुवार दोपहर के सौदों में बीएसई पर लगभग 0.4% कम ₹327 पर कारोबार कर रहे थे। 

क्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में सूचित किया, “कंपनी के निदेशक मंडल ने 9 नवंबर  2022 को आयोजित अपनी बैठक में कंपनी के प्रत्येक 1 रुपये के फेस वैल्यू  के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को बिना किसी मूल्य के बायबैक को मंजूरी दी है। स्टॉक एक्सचेंज सिस्टम के जरिए  से ओपन मार्केट  से ₹360 प्रति इक्विटी शेयर और ₹145.4 करोड़ से अधिक की राशि के लिए बायबैक को मंजूरी दी गई।”

सिम खरीदी से लेकर व्हाट्सएप अकाउंट बनाने तक बदल जाएंगे नियम, टेलिकॉम बिल 2022 में होंगे ये सख्त प्रावधान

कंपनी की वित्तीय परिणाम
कंपनी ने सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में ₹29 करोड़ का घाटा दर्ज किया, जबकि सितंबर 2021 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान ₹83 करोड़ का प्राॅफिट हुआ था। इस बीच समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसका रेवेन्यू 8% से घटकर ₹1,113 करोड़ हो गया। 

1975 की  कंपनी बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड (‘बीसीएमएल’) भारत की सबसे बड़ी चीनी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। चीनी स्टॉक 2022 यानी YTD में अब तक 12% से अधिक नीचे है, जबकि एक वर्ष की अवधि में इसमें लगभग 3% की गिरावट आई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker