डब्ल्यूटीए फाइनल्स: सबालेंका ने स्वियातेक को हराया, फाइनल में गर्सिया से भिड़ेगी
आर्यना सबालेंका नेआर्यना सबालेंका ने शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक के चोटी की 10 खिलाड़ियों के खिलाफ 15 मैचों से चले आ रहे विजय अभियान पर रोक लगाकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। सबालेंका ने तीन सेट तक चले मुकाबले में स्वियातेक को 6-2, 2-6, 6-1 से हराया। फाइनल में सबालेंका का सामना कैरोलिन गार्सिया से होगा, जिन्होंने मारिया सक्कारी को 6-3, 6-2 से हराया। सबालेंका सत्र की अंतिम प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली दूसरी फ्रांसीसी खिलाड़ी बनने की कवायद में हैं।
फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन चैंपियन स्वियातेक के पास लगातार सर्वाधिक बार शीर्ष 10 खिलाड़ियों को हराने के स्टैफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था। ग्राफ ने 1987 में चोटी की 10 खिलाड़ियों पर लगातार 17 मैच जीते थे। युगल में मौजूदा चैंपियन बारबोरा क्रेजिकोवा और कटरीना सिनियाकोवा ने भी ल्यूडमिला किचेनोक और जेलेना ओस्टापेंको को 7-6 (5), 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।