भूखे रहने से होने वाली एसिडिटी से बढ़ रहा कैंसर का खतरा
खाली पेट रहने वाली महिलाओं को एसिडिटी से पेट में अमाशय का कैंसर हो रहा है। एसकेएमसीएच स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में हर महीने 50 से 60 पेट के कैंसर के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसकी पुष्टि अस्पताल की सहायक अधीक्षक डॉ. तुलिका ने की। बताया कि जुलाई से सितंबर तक कैंसर अस्पताल में 226 पेट के कैंसर के मरीज पहुंच चुके हैं, जिनमें 116 महिलाएं हैं।
कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह ने बताया कि अस्पताल में पेट के कैंसर के मरीजों का ऑपरेशन भी किया जा रहा है। कई मरीजों की कीमोथेरेपी भी चल रही है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लंबे समय एसिडिटी के कारण पेट में कैंसर मिल रहा है।
30 से 40 वर्ष के लोग हो रहे शिकार :
होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शांतनु पवार ने बताया कि अमाशय कैंसर के शिकार 30 से 40 वर्ष के युवा हो रहे हैं। इसका कारण उनकी जीवनशैली की अनियमितता और खानपान है। महिलाएं घर के कामकाज में अधिक समय तक खाली पेट रहती हैं, इसलिए उनके पेट में एसिडिटी बनती है। इससे महिलाएं ज्यादा इस बीमारी की शिकार हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि जनवरी से अक्टूबर तक पेट के कैंसर के 10 ऑपरेशन हमलोग कर चुके हैं। एसिडिटी से कैंसर होने वाले हर महीने करीब आठ मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।