मुंबई के होटल में महिला गार्ड से रेप, आरोपी सिक्योरिटी मैनेजर पर मामला दर्ज
मुंबई : दक्षिण मुंबई में 29 साल की महिला सुरक्षा गार्ड से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में एक आलीशान होटल के सुरक्षा प्रबंधक के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने शुक्रवार सुबह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस अधिकारी का कहना हैकि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यह घटना 18 फरवरी की है, जब आरोपी ने उसे बकाया वेतन पर चर्चा करने के लिए ताज महल पैलेस होटल के पास स्थित एक लॉज में बुलाया.
हारदोई: बच्चों की लड़ाई में ताई ने चार साल के मासूम का किया कत्ल, तीन दिन तक छिपाए रही लाश
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
शिकायत के मुताबिक जब महिला लॉज में पहुंची तो आरोपी ने उसके पेय पदार्थ में नशीली चीज मिला दी और इसके बाद उससे दुष्कर्म किया.
महिला ने दावा किया है कि जब वह होटल में काम कर रही थी, तब सुरक्षकर्मी उससे उसकी जाति के बारे में पूछ रहा था.