भरुआ : नमामि गंगे परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिये खुदाई कर खुली छोड़ गए नालियां
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत मौहर में नमामि गंगे परियोजना के तहत गांव की गलियों में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई नालियों को कार्यदाई संस्था ने खुला छोड़ दिया है। इससे ग्रामीणों को तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
भरुआ : 70 स्थानों में सजाए गए नवदुर्गा पंडाल और भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे
मौहर ग्राम प्रधान राममिलन निषाद, हरिमोहन प्रजापति, बीडीसी मुनेश निषाद ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत घर-घर जल पहुंचाने के लिए गांव की गलियों को खोद डाला गया है। गांव के अंदर खुदाई के बाद नालियों को खुला छोड़ देने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बूढ़े बुजुर्ग घरों में कैद हो गए हैं। पालतू पशुओं को सुबह शाम आने जाने में परेशानी हो रही है। वाहन घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह कैथी सुमेरपुर मार्ग में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।