भरुआ : मामूली विवाद में युवक ने फावड़ा मार महिला का सिर फोड़ा
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा में मामूली विवाद के चलते युवक ने महिला के सिर पर फावड़ा मारकर लहूलुहान कर दिया। महिला के पुत्र ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
भरुआ : नमामि गंगे परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिये खुदाई कर खुली छोड़ गए नालियां
मुंडेरा गांव निवासी पंकज कुशवाहा ने बताया कि गांव निवासी लल्लू व बच्चू ने मामूली कहासुनी के बाद गाली गलौज करके मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच उसकी मां बीच-बचाव करने आ गई। जिसे लल्लू के पुत्र राजेश ने सिर में फावड़ा मारकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने पंकज को तहरीर पर लल्लू,बच्चू व राजेश को नामजद करके मारपीट का मुकदमा दर्ज कर महिला को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में गांव गई है।