वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में गुफानुमा स्ट्रक्चर पर लगा बैन, भदोही हादसे के बाद एक्शन
भदोही के औराई कस्बे के नरथुआ गांव में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण अग्निकांड के बाद वाराणसी जिले में पुलिस सजग हो गई है. पूजा पंडाल में गुफानुमा स्ट्रक्चर को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान पहुंचे यूपी तक ने भी जमीनी हकीकत को जानने की कोशिश की. पूजा समिति के लोगों से भी इस कार्रवाई पर जवाब लिया. जिसपर वे पुलिस का साथ देते दिखाई पड़े.
भदोही के औराई कस्बे के नरथुआ में नवरात्र की सप्तमी के दिन रात में हुए भीषण अग्निकांड से पुलिस भी अटर्ल मोड पर आ चुकी है. ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए, इसे लेकर कवायद भी शुरू कर दी है. भदोही की घटना में लोगों के झुलसने के पीछे बड़ी वजह दुर्गा पूजा पंडाल में बने संकरे गुफा को बताया जा रहा है.
लिहाजा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने वाराणसी में उन सभी पंडालों में गुफा को बंद कराना शुरू कर दिया जहां अमरनाथ या मां वैष्णो देवी की तर्ज पर सकरी गुफा बनी हुई थी. इस बारे में कार्रवाई करने के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी काशी जोन आर गौतम ने बताया कि कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि पंडालों में फायर फाइटिंग उपकरण नहीं मिले.
मोकामा सीट पर महागठबंधन तो गोपालगंज में बीजेपी मजबूत, किसकी होगी जीत?
जब पूजा समिति इसका इंतजाम कर लेगी तो उनको गुफा की भी अनुमति मिल जाएगी. इस कदम का समर्थन पूजा समिति के लोगों ने भी किया है. डीसीपी ने आगे बताया कि पूजा पंडाल के संबंध में एक माह पहले से बैठक करके समझाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि प्लास्टर आफ पेरिस और बोरे से गुफा बना हुआ मिला है और यह काफी संकरा भी पाया गया. इसी को देखते हुए रोक लगाई गई है गुफा पर.
वहीं दुर्गा पूजा पंडाल में गुफा का स्ट्रक्चर खड़ा करने वाले वाराणसी के बुलानाला इलाके के SB दुर्गोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष लखन शर्मा ‘पापे’ ने दावा किया कि उनका सुरक्षा उपकरण पूरी तरह से पुख्ता है और उसमें किसी तरह की खामी नहीं है, लेकिन फिर वह पुलिस के दिखाए रास्ते पर चलते हुए कार्रवाई का समर्थन कर रहें है. अपने पूजा पंडाल में गुफा में प्रवेश को रोक दिया है.