विवाद के बाद सोनिया- गहलोत में अहम बैठक, करीब डेढ़ घंटे तक चली दोनों के बीच बातचीत
दिल्लीः सोनिया और अशोक गहलोत के बीच हुई बैठक
- सोनिया गांधी से पूरी बातचीत की- गहलोत
- पार्टी ने मुझे कई जिम्मेदारियां दी हैं-गहलोत
- मैं कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं- गहलोत
- मेरा दुख कोई नहीं जान सकता है- गहलोत
- ये संदेश गया कि सीएम रहना चाहता हूं-गहलोत
- 2 दिन पहले की घटना से आहत- अशोक गहलोत
- पूरे मामले में मैनें खेद जताया है- अशोक गहलोत
- मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा- अशोक गहलोत
यह भी पढ़े : हाईटेक व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे यूपी के बस अड्डे,पीपीपी मॉडल से किया जाएगा सुसज्जित