51 शक्तिपीठों में से एक है काशी का ये अनोखा मंदिर, यहां भोलेनाथ करते हैं रात्रि विश्राम
1.Maa vishalakshi temple varanasi
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. इस मौके पर आपको आज बताते हैं इक्यावन शक्तिपीठों में से एक मां भगवती विशालाक्षी शक्ति पीठ के बारे में भोलेनाथ की नगरी और मंदिरों के शहर के नाम से विख्यात वाराणसी का वेद पुराणों में भी उल्लेख मिलता है. इसी नगरी में मां भगवती विशालाक्षी शक्ति पीठ भी मौजूद है. देश के कोनेकोने से यहां भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं.
2.Vishalakshi Temple Lord Shiva
कुल 51 शक्तिपीठों में से एक मां भगवती विशालाक्षी शक्ति पीठ की महिमा ऐसी की हर कोई दर्शन कर खुद को निहाल करना चाहता है. ऐसी मान्यता है कि शिव और शक्ति दोनों ही यहां विराजते हैं.
3.Kashi Vishwanath Meerghat
एक ओर यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा विश्वनाथ का धाम है. दूसरी ओर बाबा विश्वनाथ के धाम से चंद कदम की दूरी पर गंगा किनारे मीर घाट में माता विशालाक्षी का मंदिर है.
4.Lord Shiva
पौराणिक मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ रोजाना रात्रि विश्राम मां विशालाक्षी मंदिर में ही करते हैं.
5.Mahadev Take Rest Here
दक्षिण भारतीय शैली में स्थापित मां विशालाक्षी का मंदिर 5 हजार साल पुराना बताया जाता है.
6.Varanasi Meer Ghat
यह शक्ति पीठ मंदिर बाबा धाम के बगल में मीरघाट पर स्थित है.
7.Vishalakshi Temple LIVE Darshan
इस मंदिर में शारदीय और वासंतिक नवरात्रि की पंचमी तिथि को श्रद्धालु विशेष रूप से माता विशालाक्षी का दर्शनपूजन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं.
8.vishalakshi temple
पुराणों के अनुसार विशालाक्षी शक्तिपीठ की धार्मिक मान्यता है कि यहां देवी भगवती के कान का कुंडल गिरा है. यहां पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं.