फायदे की खबर : इन दो बैंको ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें

दिल्‍ली : आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक (IDFC First Bank) और बंधन बैंक ने अपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में वृद्धि कर दी है. आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक ने 2 करोड़ से लेकर 25 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज देने का फैसला किया है. इसी तरह बंधन बैंक (Bandhan Bank FD Rate) ने भी 2 करोड़ और इससे अधिक राशि की एफडी पर अब ज्‍यादा ब्‍याज देने का फैसला किया है. बैंक अब एफडी पर 7.80 फीसदी तक ब्‍याज दे रहा है. नई ब्‍याज दरें 26 सितंबर से लागू हो चुकी हैं.

आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक 366 दिनों से 731 दिनों की परिपक्वता अवधि वाली 2 करोड़ से 25 करोड़ तक की एफडी पर 7.10% ब्‍याज देगा. इसी तरह 732 दिनों से लेकर 10 साल तक में पूरी होने वाली एफडी पर बैंक 7 फीसदी की वार्षिक दर से ब्‍याज देगा. बैंक ने 271 दिनों से 365 दिनों तक परिपक्व होने वाली FD पर 6.85% की दर से ब्‍याज देने का फैसला किया है, जबकि 181 दिनों से 270 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर अब ग्राहकों को 6.45% ब्‍याज मिलेगा.

मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज
92 दिनों से लेकर 180 दिनों में परिपक्‍व होने वाली एफडी पर 6.35% ब्‍याज देने का निर्णय बैंक ने किया है. 61-91 दिनों दिनों की अवधि वाली एफडी पर 5.60%, और 46-60 दिनों वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5.05% ब्‍याज मिलेगा. इसी तरह 7 दिनों से 45 दिनों में पूरी होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बैंक 4.70% से लेकर 4.95% ब्याज देगा.

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंकों की तेजी के साथ 57,377 व निफ्टी  95 अंक चढ़कर 17,111 पर खुला

बंधन बैंक ने भी बढ़ाई ब्‍याज दरें
बंधन बैंक ने 2 करोड़ से 50 करोड़ और उससे अधिक बल्‍क एफडी की ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. 365 दिनों से लेकर 15 महीने से कम अवधि में पूरी होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बैंक 7.25% ब्‍याज देने का फैसला किया है. 15 महीने से लेकर 5 साल से कम की FD पर ब्याज दर 6.15% है. 5 साल से 10 साल की अवधि में परिपक्‍व होने वाली एफडी पर 5% फीसदी ब्‍याज बैंक दे रहा है. 91 दिनों से 364 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 6% है. इसी तरह 46 दिनों से लेकर 90 दिनों तक की अवधि वाली एफडी पर 5.05% ब्‍याज मिलेगा. 7 दिनों से 45 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर 3.25% से 3.75% बैंक ब्‍याज दे रहा है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker