सतना के छोटे से गांव से अर्चना ने जगाई अलख, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
जबलपुर : मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद तहसील के छोटे से गांव अमकुई की रहने वाली गरीब किसान की (22) वर्षीय बेटी को 24 सितंबर को दिल्ली राष्ट्रपति भवन में देश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समाज सेवा के प्रति उसके उस उत्कृष्ट कार्यों को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. दरअसल भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरस्कार वर्ष 2020-21 सत्र के लिए सतना जिले के अमकुई ग्राम निवासी किसान रामऔतार कुशवाहा की 22 वर्षीय बेटी अर्चना कुशवाहा का चयन भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार वर्ष 2020-21 में किया गया था.
जिले के छोटे से गांव की निवासी किसान की बेटी का इतने बड़े पायदान को हासिल करना गौरव की बात है. इसमें इस योजना के पुरस्कार में पूरे देशभर में 40 लाख से अधिक स्वयं सेवकों का चयन किया गया है. आपको बता दें कि सतना जिले के साथ साथ छात्रा अर्चना कुशवाहा को प्रदेश के अन्य जिले में भी 40 से अधिक पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. वहीं छात्रा ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न आयोजनों में चयनित होकर संस्था जिले एवं राज्य को गौरवान्वित किया है. अर्चना बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ समाजसेवा के लिए अग्रसर रहती थी, तब से लेकर आज तक अर्चना समाजसेवा में निरंतर जुटी हुई है.
प्रशासनिक सेवा में जाना लक्ष्य
अर्चना ने बताया कि माता पिता एवं गुरुजनों की प्रेरणा, मार्गदर्शन और सहयोग से आज वह इस पुरस्कार को प्राप्त करने में सफल हुई. समाज सेवा में कार्यरत रहने का मंच राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मिला है. राष्ट्रीय सेवा योजना से उन्हें एक नई पहचान मिली है और वे आगें भी निरंतर स्वैच्छिक सामाजिक कार्यों के लिए अपनी भूमिका निर्वहन करती रहेंगी.