मां की पीठ से बच्ची को झपट ले गया तेंदुआ , परिजनों को कुछ दूरी पर मिला शव
दिल्लीः पिथौरागढ़ जिले में चचरेत गांव में घर की रसोई में काम कर रही एक महिला की पीठ से उसकी ढाई साल की बेटी को गुलदार झपट्टा मारकर उठा ले गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर परिजनों को बच्ची का शव पड़ा मिला। इससे कुछ ही देर पहले मासूम अपने परिजनों के साथ गांव में खतड़वा लोकपर्व मनाकर घर लौटी थी।
शनिवार देर शाम कविता देवी पत्नी पान सिंह महरा गांव में अपने घर के समीप परिजनों के साथ खतड़वा लोकपर्व मनाकर लौटी थीं। इसके बाद वह रसोई में काम करने में जुट गईं। पीठ पर उनकी ढाई साल की बेटी भारती लदी थी। इस बीच एकाएक गुलदार ने पीछे से घात लगाकर हमला किया और मासूम बच्ची को झपट्टा मारकर जंगल की ओर उठा ले गया।
परिजन शोर मचाते हुए जंगल की ओर भागे। करीब 150 मीटर दूरी पर परिजनों को बच्ची मृत अवस्था में मिली। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि गांव के आसपास गुलदार का जोड़ा पिछले कई दिनों से घूम रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी।
बेरीनाग क्षेत्र के चचरेत गांव में गुलदार के हमले से ढाई साल की एक बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर मैं स्वयं घटनास्थल पर पहुंची हूं। विभाग की टीम भी यहां आई है। घटना की सूचना बच्ची के दिल्ली में कार्यरत पिता और विभागीय उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।