बिरखेरा गांव में मां के साथ महालक्ष्मी पर्व पर नहाने गई छात्रा नाले में डूबी, तलाश में जुटे गोताखोर
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के बिरखेरा गांव में नाले में नहाने के लिए छात्रा मां के साथ गई थी। छात्रा नहाते समय नाले में डूब गई। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। वही मां को लोगों ने बचा लिया। बिरखेरा गांव निवासी बीरबल प्रजापति की पत्नी अमरवती अपनी बेटी सोनी 14 वर्ष के साथ महालक्ष्मी पर्व पर गांव किनारे बहने वाले करोड़न नाला में नहाने के लिए गई थी।
नहाते समय बेटी गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के लिए उसकी मां अमरवती भी नाले में कूद गई। लेकिन मां बेटी दोनों डूबने लगी। तो वहां नहा रहे लोगों ने अमरवती को तो बचा लिया। लेकिन बेटी सोनी गहरे पानी में डूब गई। जिसकी तलाश में ग्रामीण जुटे रहे। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनी की तलाश शुरू की। लेकिन सफलता न मिलने पर गोताखोरों को बुलाया है।
महावीर सिंह सही मायने में भारत माता के संघर्षी सूरमा थे: डा. भवानीदीन
घटनास्थल पर ग्राम प्रधान अशोक यादव सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। स्थानीय गोताखोर नाले में उतर कर लापता बेटी की तलाश में जुटे हुए हैं। अचानक हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। सोनी गांव में संचालित अनुज तिवारी इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है।