भरुआ : लगातार बारिश के चलते कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों मकान ढहे
भरुआ सुमेरपुर। दो दिन तथा दो रात तक लगातार हुई बारिश के चलते कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन कच्चे मकान ढह जाने से लोगों के सिर छुपाने की जगह नहीं बची है।
मंगलवार की रात से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला गुरुवार तड़के तक जारी रहा। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार बारिश के चलते सीलन बढ़ने से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन कच्चे मकान ढह गए। लगातार बारिश के चलते सुमेरपुर कस्बे की अमिलिया थोक निवासी चेतन अनुरागी का मकान ढह गया। चेतन की पत्नी रानी ने बताया कि उसने पीएम आवास योजना में आवेदन कर रखा है। लेकिन भ्रष्टाचार के चलते उसे स्वीकृत नहीं किया गया है।
आत्मनिर्भरता की ओर यूपी की महिलाये,चीनी उद्योग ने खोली महिला सशक्तिकरण की नई राह
इसी तरह इंगोहटा में महेश नामदेव, छत्रपाल खंगार, श्यामबाबू कुशवाहा, संतराम कुशवाहा, जुगुल कुशवाहा, बौरा प्रजापति के मकान ढह गए हैं। विदोखर पुरई में मुन्ना यादव के मकान की एक दीवार ढह गई है। इसके अलावा चंदपुरवा बुजुर्ग, टेढा, पचखुरा महान, सुरौली बुजुर्ग आदि गांव में बारिश से लोगों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। शुक्रवार को तड़के बारिश थमने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।