ब्रह्मास्त्र को मिली बिग ओपनिंग,पहले दिन कमाए 75 करोड़

दिल्लीः कल रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने ओपनिंग डे पर इंडिया में 35 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं ग्लोबल बिजनेस ग्रॉस 75 करोड़ का रहा। कोरोनाकाल के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है। फिल्म रणबीर कपूर की भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इसके पहले संजू ने करीब 35 करोड़ की कमाई की थी।

रणबीर की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 410 करोड़ की ब्रह्मास्त्र ने हिंदी बेल्ट में करीब 30 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्टेट में 5.80 करोड़ की कमाए हैं। वहीं फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 75 करोड़ का रहा। ऐसे में पिछली 6 फिल्मों में ब्रह्मास्त्र रणबीर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं ट्रेड पंडितो के मुताबिक, फिल्म अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा नागार्जुन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं।

‘Thank God’का ट्रेलर हुआ आउट, यमलोक में चित्रगुप्त के अंदाज में नजर आये अजय देवगन

ब्रह्मास्त्र को दुनियाभर में आठ हजार स्क्रीन्स मिलीं
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को भारत की 5,019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 3,894 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स स्टार स्टूडियो के पास हैं। 21 फॉक्स स्टार स्टूडियो के टाइटल से फॉक्स हटा दिया गया है। ऐसे में ब्रह्मास्त्र इस स्टूडियो के नए नाम के साथ रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। वहीं फिल्म को वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर फिल्म द्वारा वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। भारत की 5,019 स्क्रीन्स मिलाकर इसे ग्लोबली 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।

एडवांस बुकिंग में ‘ब्रह्मास्त्र’ ने ‘RRR’ को छोड़ा पीछे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात तक ‘ब्रह्मास्त्र’ के ओपनिंग डे के लिए लगभग 11 करोड़ के टिकट बिके थे। जिसमें से अकेले हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की एडवांस कमाई की है। इसके बाद अयान की फिल्म ने हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग में RRR को पीछे छोड़ दिया है। RRR की पहले दिन के लिए 7 करोड़ की एडवांस बुकिंग थी। हालांकि, ‘ब्रह्मास्त्र’ इस मामले में ‘केजीएफ 2’ से आगे नहीं निकल पाई है।

ओपनिंग वीकेंड के लिए 23 करोड़ से ज्यादा के बिके टिकट
इंडस्ट्री ट्रेकिंग पोर्टल के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन के ओपनिंग वीकेंड की बुकिंग 22.25 करोड़ की है। फिल्म का तेलुगु वर्जन ने 98 लाख और तमिल में 11.1 लाख रुपए से ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं। वहीं कन्नड़ और मलयालम वर्जन में फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी कम हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker