इन राशियों के भाग्य में वृद्धि

बुद्धि, विवेक, ज्ञान ,साहित्य ,लेखन शक्ति के कारक ग्रह के साथ-साथ मिथुन तथा कन्या राशि के स्वामी ग्रह राजकुमार बुध का गोचरीय परिवर्तन श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि अर्थात 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को रात में 12:55 बजे चंद्रमा की राशि कर्क से सूर्य की राशि सिंह मैं होने जा रहा है।

जहां पर यह 20 अगस्त तक रहकर चराचर जगत सहित सभी लग्नों एवं राशियों पर प्रभाव स्थापित करेंगे । सिंह राशि बुध के मित्र राशि है ऐसे में इनका गोचरीय परिवर्तन शुभ फल के साथ-साथ संपूर्ण फल प्रदान करेगा।

भारत पर प्रभाव :- व्यापार, उद्योग, औषधि उद्योग ,धन वृद्धि के लिए के यह गोचरीय परिवर्तन लाभदायक। 
आम जन मानस के लिए समय अनुकूलप्रद
राष्ट्र की जनता सुख की अनुभूति करेगी।
विद्यालयी ,विश्वविद्यालय , construction की नई योजना
आर्थिक पैकेज, प्रशासनिक क्षमता में वृद्धि, उद्योग में वृद्धि

मेष :- पराक्रम और रोग का कारक होकर पंचम भाव में। 
विद्या में अवरोध के साथ वृद्धि

पराक्रम वृद्धि, बुद्धिमत्ता के आधार

संतान को लेकर थोड़ी चिंता

लाभ में वृद्धि, आय में वृद्धि

आन्तरिक शत्रु एवं रोग के कारक तनाव

भाई बंधुओ को लेकर कष्ट

उपाय :- गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ

वृष  :- सुख भाव में। 
धन एवं लाभ में वृद्धि
कुटुम्भ में नया कार्य, वृद्धि

गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker