डॉक्टर के बाद आईएएस अफसर कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस एकबार फिर बढ़ रहे हैं। भोपाल में एक डॉक्टर के बाद सोमवार को एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पी नरहरि भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस 160 हो गए हैं।

  वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पी नरहरि ने सोमवार को ट्वीट अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी है। मार्केफेड के प्रबंध निदेशक और एमएसएमई विभाग और उद्योग आयुक्त नरहरि ने खुद आइसोलेट होने के बाद अपने संपर्क में आए लोगों को भी अपने आपको आइसोलेट कर लेने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि शनिवार को भी बैरागढ़ मिलिट्री हॉस्पिटल की एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं।  मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल शहरों में कोरोना पॉजिटिव केस रोज आ रहे हैं और इससे यहां एक्टिव केस की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 160 एक्टिव केस हैं जिनमें से लगभग आधे भोपाल और इंदौर में हैं। रविवार को भी भोपाल में छह और इंदौर में आठ नए केस मिले हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker