आदिनाथ के जन्म के उपलक्ष्य में उत्सव

राजस्थान के सीमांत बाड़मेर में जैन धर्म के आदि तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक को रविवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर हषोर्ल्लास के साथ मनाया जाएगा।

विश्व शांति मंच के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने आज बताया कि इस मौके एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर मंच के तत्वावधान में विभिन्न  संस्थाओं एवं मंडलो के सहयोग से शहर में अलग-अलग स्थानों पर हषोर्ल्लास के  साथ मनाया जाएगा।

श्री अमन ने बताया कि जैन धर्म के पहले तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक एवं दीक्षा कल्याणक के अवसर पर रविवार को प्रात: सात बजे खागल मौहल्ला स्थित आदिनाथ जिनालय में वाद्ययंत्रों की रमझट के साथ विभिन्न औषधियों से आदिनाथ परमात्मा का भव्य अभिषेक, प्रात: नौ बजे पौधारोपण कार्यक्रम एवं शाम सात बजे आदिनाथ जिनालय में महाआरती, पालणा झूलाना व भक्ति-भावना का कार्यक्रम रखा गया है।

प्रवक्ता चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि हरवर्ष की भांति इस बार भी विश्व शान्ति मंच के साथ श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ महासंघ, युवा शाखा बाड़मेर, युवक महासंघ, कुशल भक्ति मण्डल, गिरनार भक्त मंडल, चिन्तामणि समर्पित ग्रुप की भागीदारी से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक भगवान आदिनाथ के सिद्धान्तों एवं जिनवाणी को पहुंचाया जायेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker