टीजीटी-पीजीटी के 15508 पदों पर भर्ती

यूपी में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) और पीजीटी (प्रवक्ता) के 15508 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन का इंतजार करने वाले अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है।

टीजीटी-पीजीटी भर्ती के संशोधित विज्ञापन फरवरी के इसी सप्ताह जारी करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन के लिए अलग से पोर्टल तैयार कराया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 29 अक्तूबर को टीजीटी पीजीटी 2020 की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि तकनीकी कारणों से 18 नवंबर को विज्ञापन निरस्त करना पड़ा था और जल्द ही संशोधित विज्ञापन जारी होने वाला है।

बोर्ड को अब केवल शासन की मंजूरी मिलने का इंतजार है। आपको बता दें कि टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) और पीजीटी (प्रवक्ता) के 15508 पदों पर भर्ती 2016 में शुरू हुई थी। सबसे अधिक 12,949 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) का चयन होगा। प्रवक्ता या पीजीटी के 2609 पद खाली हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker