बेटी ओलिंपिया के लिए सेरेना ने लिया संन्यास,बोलीं- परिवार बढ़ाने महिला खिलाड़ियों को रिटायर होना पड़ता है
दिल्लीः महानतम महिला एथलीट सेरेना विलियम्स ने बहुत सोच-समझकर टेनिस से रिटायर होने का फैसला किया है। वे अपनी बेटी ओलंपिया का जिक्र करते हुए कहती हैं, ओलंपिया को मेरा टेनिस खेलना पसंद नहीं है। जब सेरेना ने ओलंपिया को बताया कि वह जल्द टेनिस कोर्ट से विदा ले रही हैं तो वह बेहद खुश हुई। न्यूयॉर्क शहर के एक होटल की लायब्रेरी में अपनी कुर्सी पर झुके हुए सेरेना कहती हैं, बच्चे नहीं समझ पाते कि उनके माता-पिता उनके साथ क्यों नहीं हैं।
टाइम मैग्जीन से विशेष बातचीत में सेरेना ने कहा- ‘ओलंपिया चाहती है कि उसकी एक छोटी बहन भी हो। इसलिए मैंने बदलाव का निर्णय लिया है। महिला खिलाड़ी को इस रास्ते का चुनाव करने के लिए वह सब करना पड़ता है जो सुपरस्टार पुरुष खिलाड़ियों को नहीं करना पड़ा है। फुटबॉल खिलाड़ी टॉम ब्रैडी तीन बच्चों के पिता हैं। वे रिटायर होने के बाद 44 वर्ष की आयु में वापस लौट सकते हैं। 3 बच्चों के पिता बास्केटबॉल स्टार लेब्रॉन जेम्स ने 37 साल की आयु में 774 करोड़ रुपए में दो साल का करार किया है।’
विराट का दर्द बयां करता उनका यह प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब ‘सबके पास था नंबर, बात सिर्फ एक ने की’
उनका कहना है- ‘महिलाएं परिवार बढ़ाना चाहती हैं तो उन्हें कई बार पुरुषों से अलग फैसला करना होता है। 41 वर्ष की होने जा रहीं सेरेना का कहना है, महिला को इस पार या उस पार का निर्णय करना पड़ता है। सेरेना कहती हैं, फिर भी मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं।’
सेरेना ने कई मौकों पर नई बहस को जन्म दिया है। ओलंपिया के जन्म के बाद सेरेना का जीवन सांस में तकलीफ की वजह से खतरे में पड़ गया था। इसके कुछ माह बाद 2018 में विंबलडन फाइनल तक पहुंचकर सेरेना ने दुनियाभर की करोड़ों माताओं को प्रेरित किया। यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली जापान की नाओमी ओसाका कहती हैं- ‘मुझे सेरेना को खेलते देखकर टेनिस खेलने की प्रेरणा मिली है।’
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में अफ्रीकन अमेरिकन स्टडीज की प्रोफेसर टेरा हंटर का कहना है- ‘टेनिस की दुनिया अश्वेत लड़कियों (सेरेना और उनकी बहन वीनस) को अपनी खास स्टाइल के साथ देखने की आदी नहीं थी। विलियम्स बहनों ने नई शुरुआत की है। केवल महिलाओं को नहीं, बल्कि युवा कार रेस ड्राइवर लुइस हेमिल्टन को भी सेरेना, वीनस ने प्रेरित किया है। हेमिल्टन कहते हैं, मेरे लिए वे बड़ी प्रेरणा हैं। मैं अपने खेल में अकेला अश्वेत था। इसलिए दोनों अश्वेत बहनों को देखकर मुझे आत्मविश्वास हासिल हुआ।’
2 माह की प्रेग्नेंसी में खेला ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक भी सेट नहीं गंवाया
2017 में आस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले सेरेना को अहसास हुआ कि वे गर्भवती हैं। उनके पति वेंचर कैपिटल इन्वेस्टर और रेडिट के को-फाउंडर अलेक्स ओहेनियन बताते हैं, डॉक्टर ने कहा कि आपको सावधानी बरतनी होगी। सेरेना ने कहा कि मैं संभाल लूंगी।
सेरेना ने अपने पति को बताया कि उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया, क्योंकि वे जानती थीं कि बच्चे के लिए जल्द मैच खत्म करना अच्छा रहेगा। ओलंपिक गोल्ड मैडल जीतने वाली अमेरिका एथलीट एलिसन फेलिक्स ने सेरेना को देखकर ट्रेनिंग करने और मुकाबलों में हिस्सा लेने का निर्णय लिया था।